motivation लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
motivation लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 मई 2021

जिंदगी एक जंग

अगर जिंदगी एक जंग है,
तो एक योद्धा हू मैं ,
अगर जिंदगी एक ज्वाला है,
तो समंदर हू मैं,
राहों में मुसीबत है अगर,
तो खूद एक मुसीबत हू मै ।।

जिंदगी की जंग में ,
ये हार एक विराम है ,
हर मुसीबत से जूझकर,
मिलता एक पैगाम है ,
परिंदो के खातिर जमीं नहीं,
आसमां ही बसेरा है ।।

सिंह जब गरजता है ,
तो सारा जंगल कांप जाता है,
तूफान जब आता है,
तो सब कुछ बहा ले जाता है ,
सबकुछ मिट जाने के बाद ,
साहसी की हस्ती नही मिटती,
पतझड़ में भी सावन की तरह ,
कलियां खिलती हैं ।।

मौत से नहीं डरते हैं ,
ईमान के फरिस्ते,
खुद की रहम से टूटते ,
और बनते हैं रिश्ते,
मुकद्दर की बातों में,
जो गिला नहीं करते,
खुदी के दम पर वो,
तकदीर बदल दते हैं ।।

......SangJay

दुख

इस शून्य क्षितिज  से हर पल,
हर रोज पुकारें आती हैं ।
यह दुख भी ऐसी चीज है क्या,
दुखियारों को ही सताती है ।।

आंखों से अंशू बहते हैं ,
जाने क्या क्या कहते हैं ।
इस मन के दुखद भावों को,
ये अंशू प्रकट कर देते हैं ।।

भव सागर के तट पर ,
दुख की लहरें आती है ।
गरज गरज कर कहती ,
कुछ दुखद पुरानी बातें ।

क्यों छलक रहा है दुख मेरा,
इस जग की नीरस पलकों पे,
क्यो उलझ रहा है दुख मेरा,
संध्या की सघन अलकों पे ।।

मन मे तूफ़ान से उठता है ,
एक ऐसी बात को कहता है ,
नर दुख में ऐसे क्यो रहता है ,
ईश्वर से क्या कुछ कहता है ।।

शुक्रवार, 7 मई 2021

चीटी की बात, जीवन के साथ.

एक बार, 
देखा चीटी को,
उसकी लघुता को,
थी कमजोर,
क्या करने के काबिल थी,
परंतु कर्म धार की तलवार से,
अद्भुत अदम्य साहस दिख रही थी।

हार की निराशा,
शायद कोई हो,
जो टूटता न हो,
पर टूट ही जाता है,
आखिर कब तक दिखाए अपने साहस को,
टूट कर बिखर ही जाता है।।

काश , ऐसा आदमी ,
एक बार देखे
चीटी को,
उसकी लघुता को,
और फिर अपने से दो गुने,
भारी वजन के साथ,
दीवार पर चढ़ना,
गिरना और फिर चढ़ना,
गिर गिर कर चढ़ना,
हर न मानना ,
मंजिल को पहुचकर ही,
रुकना,पहचान है उसकी,
धारण करलो छोटी सी
सीख उसकी,
होंगे नही कभी लाचार,
पार कर लोगे ,
हर इम्तिहान,
जीवन के सम्राट बनोगे ।।

.......sangjay

जिंदगी एक क्रिकेट खेल

रन रन बनाने की लगी होड़ । जिंदगी एक है क्रिकेट खेल ।। रन बनाने के चक्कर मे, एक दूसरे के टक्कर में, राण दौड़े हम बारम्बार, मील असफल...