kavy ocean लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
kavy ocean लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 मई 2021

राह आसान नही होती


जो भी हो सफलता वाली ,
राह आसान नही होती।
जीवन की लय के साथ,
चलना ही पड़ता है,
जो नही चला गर साथ,
हारना पड़ता है  ।

रुक जाना मृत्यु निसानी,
चलना ही जीवन की कहानी,
आगे बढ़ना है तुझको,
कुछ करके दिखाना है तुझको,
आम आदमी कब तक,
कुछ खास बनाना खुद को।

बिना तपे अग्नि में ,
सोना ताज नही बन सकता,
बिन टूटे ही डाली से,
कभी फूल देवो के गले,
का हार नही बन सकता।

 दिन रैन कर्म है करना,
अपनी मंजिल को जाना,
मत डरो हार से कभी भी,
ये पहली सीढ़ी है तेरे मंजिल की,
दुनिया मे नाम कामना ,
अपने सपनो को सच,
करने का मौका नही गवाना ।।

.....sangjay

आज से तू मेरी.

  



आज से तुम मेरी मैं तेरा होगया।

देखा जब से तुझे बावरा हो गया।

मैने सोंचा न था,मैंने जाना न था।

आपके हुश्न का जब दीदार होगया।

कण कण में समाई है सूरत तेरी।

मौत के बाद भी रहे ये दोस्ती।

मौज का नाम क्या आज जाना सनम

तेरी राहों में दिल को बिछाना सनम

हो जिंदगी कब तलक नही परवाह है

मौत का डर खतम बस तेरी चाह है।

कृष्ण दीवानी मीरा ने जब जाना है।

नाची रे नाची मीरा जग जाना है।

भूली कान्हा को राम रतन धनपायो।

हर पल हर छण मस्त मगन हो गायो।

अनपढ़ को भी विद्वान बनादे ऐसी माया।

प्रेम के ढाई आखर मस्त कबीरा गाया।

साखी सबद रमैनी दास कबीरा दे गयो।

पढ़े लिखे भी न समझे ऐसी बात बतायो।

आज से तुम मेरी मैं तेरा होगया।

देखा जब से तुझे बावरा हो गया।

मैने सोंचा न था,मैंने जाना न था।

आपके हुश्न का जब दीदार होगया।

कण कण में समाई है सूरत तेरी।

मौत के बाद भी रहे ये दोस्ती।

मौज का नाम क्या आज जाना सनम

तेरी राहों में दिल को बिछाना सनम

हो जिंदगी कब तलक नही परवाह है

मौत का डर खतम बस तेरी चाह है।

कृष्ण दीवानी मीरा ने जब जाना है।

नाची रे नाची मीरा जग जाना है।

भूली कान्हा को राम रतन धनपायो।

हर पल हर छण मस्त मगन हो गायो।

अनपढ़ को भी विद्वान बनादे ऐसी माया।

प्रेम के ढाई आखर मस्त कबीरा गाया।

साखी सबद रमैनी दास कबीरा दे गयो।

पढ़े लिखे भी न समझे ऐसी बात बतायो।

गरीबी



 

 गरीब का जीवन, 

कैसा बंधन जो बांधता है।

लाचारी की जंजीरो से, 

वरना कौन है साहब ,

जो खुद को बदनसीब बनाता है।

दुख भारी आह सुनता है,

जब गम भरे रेन दिन आते,

पर दुख दूर कभी न होते,

हरपल हर छण वो अश्रु बहते।

ईश्वर को आह सुनते,

गम भरी निशा का अंत होगा कब,

इंतजार वो करते,

ख्वाबो के महल सजाते,

ख्वाबो में लुत्फ उठाते,

हक़ीक़त का क्या वजूद,

गम ही गम जब आते। 

किया हमेशा मदद ,

मजबूर की वो जनता है,

गरीबी का दर्द,

परंतु जिसके पैर न फटी बिवाई,

सो का जाने पीर पराई,

बात यह मैं कहता हूं। 

लाचारी कैसी ह उनकी,

मदद करे भगवान दुवा ,

मैं करता हूं ।।


.....sangjay

आओ हम सब एक बने.


 


आओ हम सब एक बने,
नेक बने जीवन में ।
कुछ करके एक मिसाल बने,
नफरत दूर करे जीवन में ।
  वैर भाव को पास न आने देंगे,
उच्च आदर्श अपनाएंगे।
सर्व धर्म सम भाव जगाकर,
जीवन को स्वर्ग बनायेगे ।
 दया नमृता को अपनाकर,
परहित सदा करेंगे।
दया धर्म का मूल समझकर,
जीवन सार्थक बनायेगे ।
विश्व बंधुत्व विरादरी वाली,
नीति को सदा निभाते हैं ।
हिंदी है हम वतन हमारा ,
हिंदुस्तानी कहलाते हैं।
हमारी संस्कृति और सभ्यता का,
अखिल विश्व मे डंका गूँजेगा।
झूठ नहीं सच कहता हूं मैं ।
भारत विश्वगुरु बन जायेगा ।।

......sangjaY

गुरुवार, 6 मई 2021

फूलों के संग जीवन के रंग




 फूलों के संग जीवन के रंग,

उदास जिंदगी है हो जैसे बेरंग।

बदनाम तो पुष्प है साहब,

की कंटक तकलीफ देते हैं

झांक कर देखो खुद के अंदर,

वक्तव्य हमारे चुभते हैं।

पुष्प की कोमलता देखो,

देखी उसकी सुंदरता ।

टूटकर भी आपके सृंगार हित,

गले का हार है बनता ।

रहे वो बाग में या फिर हार में,

 खुसबू छोड़ता नही ।

सवार जाएगी जिंदगी तेरी,

गर कुछ सीख ले तू पुष्प से कही।।


.......sangjay

राज की बात

 



जीवन का आधार, हो अपनो का प्यार।

हो नहीं कभी भी वार, दो मानवता को तार।

शाश्वत नही कुछ भी, किस पर करले एतबार।

हो खुद पे यकीन अगर,आसान सभी हैं डगर।

निराशा आये जिस पल,उत्साह बढाओ उस पल।

आज पे जिन सीखो,देखा किसने है कल। ।

अनजान डगर हैं जीवन के , कैसे चलते जाएं।

हमसफ़र सहारा दे,   हम कश्ती पर लगाएं। ।

उत्साह कभी न कम हो, अनवरत बढ़ाए कदम।

हार कभी न मानेंगे हम, है जब तक दम में दम ।


..............sangjay.

जिंदगी एक क्रिकेट खेल

रन रन बनाने की लगी होड़ । जिंदगी एक है क्रिकेट खेल ।। रन बनाने के चक्कर मे, एक दूसरे के टक्कर में, राण दौड़े हम बारम्बार, मील असफल...