life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 मई 2021

जिंदगी एक क्रिकेट खेल

रन रन बनाने की लगी होड़ ।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल ।।

रन बनाने के चक्कर मे,
एक दूसरे के टक्कर में,
राण दौड़े हम बारम्बार,
मील असफलता हमको यार,
मंजिल पाने को हैं अजब रेल,
बैठे जिसमे हम ठेल पेल ।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल....

जब हम उतरे थे बैटिंग में यार,
बना दबाव हमे बालों को मार,
कुछ बालें तो तेजी से सीधे आती,
पर कुछ ऐसी बाल जो चकमा दे जाती,
पर हमको था डर यार विकेट का,
खेल रहे थे जिंदगी में खेल क्रिकेट का,
बहुत कराया हमने बल्ले बाल का मेल ।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल .....

हमने तो देखा था सपनों को,
की सफलता का ताज मिले हमको,
जगह जगह पर खतरे खड़े,
जिंदगी वाली बाल को देखे ताड़े,
यदि अच्छी बाल मेरे पास पड़े,
तो हम बल्ले से जाते हैं जड़े,
ना जाने हमको मिला हेड या फिर टेल ।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल.......

रन रन के चककर में पड़कर हम,
कभी कभी खो देते अपना रहम,
बाल आके कर जाती है बेरहम,
कोई बंदा मिला न कि लगाये मरहम,
तभी कभी खेल से हताश होते हम,
आगर खेल में फेल होते हम,
तभी यारो हम दोष देते हैं करम,
हताश जिंदगी में मोड़ से होता मेल।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल.......

जब बैटिंग में हम डटे रहे,
अपने पग में हम बढ़े रहे,
यार पाटनर धोखा दे दिया,
मेरे साथ किसी नाइंसाफी किया,
रन आउट होते हैं अगर,
सोचते हैं फिर न्यू डगर,
यारा जब हम बंद हुए इच्छा जेल।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल.....

बैटिंग में अगर हम क्लीन बोल्ड,
हो जाते फिर हम कोल्ड,
मन मे सिर्फ एक ही अभिलाषा थी,
छक्के या फिर चौके की आशा थी,
ताना हमने बाल को आसमां की चोटी,
कैच हुआ है यार भाग्य है यू खोटी,
इतनी मेहनत करने पर भी हुआ फेल ।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल....

हर बार एंट्री लेते हैं क्रिकेट की,
खेलूंगा ईस बार राइट ही राइट,
सोचा थी कि मैं भी आऊंगा लाइट में,
खोया रहा मैं मेटि बाल की फाइट में,
आसमान को छूने को चली थी काइट,
पर फेल की मिली है ब्लैक नाइट,
हर बार असफलता के ताज से हुआ मेल।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल.......

अगर कभी कभी कोशिशें कामयाब होती,
लग रहा था मिल रही है सफल मोती,
बड़ी कोशिशों के बाद खुशी कर पाया मन,
जिंदगी में कभी कभार बनाया सही रन,
मैं क्रकेट स्टार तो नहीं सफल सम्राट,
सोच रहा जैसे मैं चमकू अशोक लाट,
मजबूरन लेना होगा यू सन्यास,
पूर्ण कुछ अपूर्ण यार जिंदगी की है आस,
छूट चुकी है यार मेरी जीवन रेल।
जिंदगी एक है क्रिकेट खेल......

शनिवार, 8 मई 2021

दुख

इस शून्य क्षितिज  से हर पल,
हर रोज पुकारें आती हैं ।
यह दुख भी ऐसी चीज है क्या,
दुखियारों को ही सताती है ।।

आंखों से अंशू बहते हैं ,
जाने क्या क्या कहते हैं ।
इस मन के दुखद भावों को,
ये अंशू प्रकट कर देते हैं ।।

भव सागर के तट पर ,
दुख की लहरें आती है ।
गरज गरज कर कहती ,
कुछ दुखद पुरानी बातें ।

क्यों छलक रहा है दुख मेरा,
इस जग की नीरस पलकों पे,
क्यो उलझ रहा है दुख मेरा,
संध्या की सघन अलकों पे ।।

मन मे तूफ़ान से उठता है ,
एक ऐसी बात को कहता है ,
नर दुख में ऐसे क्यो रहता है ,
ईश्वर से क्या कुछ कहता है ।।

शुक्रवार, 7 मई 2021

चीटी की बात, जीवन के साथ.

एक बार, 
देखा चीटी को,
उसकी लघुता को,
थी कमजोर,
क्या करने के काबिल थी,
परंतु कर्म धार की तलवार से,
अद्भुत अदम्य साहस दिख रही थी।

हार की निराशा,
शायद कोई हो,
जो टूटता न हो,
पर टूट ही जाता है,
आखिर कब तक दिखाए अपने साहस को,
टूट कर बिखर ही जाता है।।

काश , ऐसा आदमी ,
एक बार देखे
चीटी को,
उसकी लघुता को,
और फिर अपने से दो गुने,
भारी वजन के साथ,
दीवार पर चढ़ना,
गिरना और फिर चढ़ना,
गिर गिर कर चढ़ना,
हर न मानना ,
मंजिल को पहुचकर ही,
रुकना,पहचान है उसकी,
धारण करलो छोटी सी
सीख उसकी,
होंगे नही कभी लाचार,
पार कर लोगे ,
हर इम्तिहान,
जीवन के सम्राट बनोगे ।।

.......sangjay

हार से जीत की ओर

 



ये जीवन एक कहानी ,

कुछ जानी कुछ न जानी 

अविरल चलना ही होगा,

मंजिल तुझको गर पाना ।

   

 

आजाद परिंदे हो तुम,

उड़ सकते उच्च गगन तक,

मन हार कभी न मानो,

लड़ते जाओ अंतिम तक ।।


 

जीवन आशाओ का खेल,

अरे तुम जाना कभी न भूल।

आज जो दुखद तेरा है सुन,

कल खिले खुशी का फूल ।


 

पूरा प्रयास करने पर,

गर मीले सफलता  न तुझको,

हार से सीखो , बनाओ,

जीत का कारण उसको  ।।


 

इतिहास बदल सकते हो,

भूगोल बदल सकते हो,

मम बात हृदय तुम धरो,

हालात बदल सकते हो ।


........Sangjay

जिंदगी एक क्रिकेट खेल

रन रन बनाने की लगी होड़ । जिंदगी एक है क्रिकेट खेल ।। रन बनाने के चक्कर मे, एक दूसरे के टक्कर में, राण दौड़े हम बारम्बार, मील असफल...