अध्यात्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अध्यात्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 मई 2021

जीवन

आज के इस कलित युग मे,
भाव भंगिमा बह रही,
नाव युगीन कविता की,
सृजन की आशा जग रही  ।

सोचता हूं कि यह जग,
चाहता है कैसा जीवन,
कैसे जियूँ इस नीरस पटल में,
कर रहा हूं यह चिंतन।  

यह जगत है भाव प्रणीत,
करुणा दया सब है विचरते,
सुख के पीछे है दुख आता
कोई हँसते टी को रोते। 

यह विधाता का कैसा ,
विश्व का है छनिक खेल,
जीवन ऐसा जिओ कि,
सदा रहे सुख ही सुख का मेल।  

जब में दुख ही दुख फैला,
क्या कहूं कितना है विस्तृत,
आगे क्या अब लेखनी चलाऊ,
विचार मन से हुए हैं विस्मृत। 


.....SangJay

जिंदगी एक क्रिकेट खेल

रन रन बनाने की लगी होड़ । जिंदगी एक है क्रिकेट खेल ।। रन बनाने के चक्कर मे, एक दूसरे के टक्कर में, राण दौड़े हम बारम्बार, मील असफल...